50 हजार फ्लैट बायर्स की टेंशन दूर करेगा स्ट्रेस फंड

 



नोएडा। उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के अध्यक्ष राजीव कुमार की मीटिंग के बाद कई बिल्डरों को आशियाने की उम्मीद पूरी होती दिख रही है। एक्सपर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार की योजना के तहत मिलने वाले स्ट्रेस फंड की शर्त को जिले के 40-50 प्रॉजेक्ट पूरे कर रहे हैं। यहां निवेश करने वाले करीब 50 हजार बायर्स को इसका सीधे तौर पर फायदा मिल सकता है।हालांकि सबसे बड़े प्रॉजेक्ट आम्रपाली, जेपी और यूनिटेक ग्रुप के बायर्स इस जद में नहीं आते हैं। जिले के 55 हजार से ज्यादा बायर्स इन्हीं 3 बिल्डरों के यहां निवेश किए हैं। यूपी रेरा के अध्यक्ष राजीव कुमार ने ग्रेटर नोएडा में 15 बिल्डरों के साथ मीटिंग कर फंड पाने के लिए प्रस्ताव मांगे थे।जिले में रियल एस्टेट के अभी करीब 200 प्रॉजेक्ट चल रहे हैं। इनमें से आधे से ज्यादा प्रॉजेक्ट नोएडा में हैं। इनमें से करीब 40-50 प्रॉजेक्ट स्ट्रेस फंड पाने की शर्तों को पूरा करते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, अनुमानित तौर पर हर प्रॉजेक्ट में करीब 1000 बायर फंसे हुए हैं। ऐसे में सीधे तौर पर नोएडा में ही 50 हजार से ज्यादा बायर्स को इस फंड का लाभ मिलेगा। रेरा अध्यक्ष की मीटिंग में पंचशील ग्रुप के निदेशक अनुज चैधरी भी शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि मीटिंग में केवल उन्हीं प्रमोटर्स को शामिल किया गया।